भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से शुरू
भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे पीएम मोदी, लोकसभा चुनाव को लेकर बन सकती है रणनीति l
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे, बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनका स्वागत किया।
बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक दो दिन चलेगी, पीएम मोदी ने बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दीप जलाकर इसकी शुरुआत की।बैठक में निर्वाचित पंचायत प्रमुखों से लेकर पार्टी जिला अध्यक्षों और केंद्रीय मंत्रियों समेत लगभग 11,500 पार्टी सदस्य हिस्सा लेंगे। इसके अलावा बैठक में देश भर से पार्टी के जिला निकायों और ‘मोर्चों’ के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।