उत्तर भारत में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में कहीं बारिश, तो कहीं तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
नई दिल्ली – मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। रेड अलर्ट के बीच सोमवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर दिन भर भारी हिमपात हुआ। मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश भी हुई। पंजाब और उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में भी बारिश हुई और गरज के साथ ओले पड़े।इसके अलावा पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चली और कहीं-कहीं आसमान में बादल छाए रहे। अभी दो दिन ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है, खासकर मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में कहीं बारिश, तो कहीं तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार को प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बुधवार के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। 22 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। 23 और 24 फरवरी को किन्नौर, लाहौल-स्पीति सहित चंबा, कुल्लू, शिमला, मंडी और कांगड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। सोमवार को जनजातीय क्षेत्र पांगी की 42 सड़कों समेत जिले के कुल 44 मार्ग पर बर्फबारी और बारिश से वाहनों के पहिए जाम हो चुके हैं। वहीं, जिले के 300 गांवों में बिजली ठप है।