जम्मू पहुंचे पीएम मोदी, कुछ ही देर में जनता को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू के एमए स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह साढ़े 30 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

जम्मू – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू के एमए स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह साढ़े 30 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।पीएम मोदी को सुनने के लिए प्रदेश के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। लोगों का हुजूम इतना बढ़ गया है कि एमए स्टेडियम भर चुका है और अब लोगों को जम्मू विश्वविद्यालय के परिसर में और गुलशन ग्राउंड में जाने के लिए कहा जा रहा है। जम्मू विश्वविद्यालय के परिसर और गुलशन ग्राउंड में बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। इसके लिए एमए स्टेडियम के साथ लगते विक्रम चौक में यह घोषणा की जा रही है।प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खड़ी-सुंबड़-संगलदान (48 किलोमीटर) और नव विद्युतीकृत बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं का लाकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन तथा बारामुला स्टेशन के बीच रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे।श्रीनगर-संगलदान रेल खंड पर, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जाना है। इसे लेकर उत्तर रेलवे के वरिष्ठ पीआरओ राजेश खरे ने कहा, ’48 किलोमीटर खंड का 90% हिस्सा सुरंगों से गुजरता है। इनमें एक सुरंग है 12.77 किमी लंबी है। यहां ट्रेनें विद्युत ऊर्जा से चलेंगी।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.