पांच-छह घंटे बारिश से दिल्ली-एनसीआर जलमग्न,आज दिल्ली में सभी स्कूलों की छुट्टी

नई दिल्ली – पांच घंटे की मूसलाधार बारिश ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सड़कों पर जलभराव से लोग घंटों जाम में फंसे रहे। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, वहीं दिल्ली में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कल देर रात इस बारे में आदेश जारी किया। बारिश के कारण दिल्ली के कनॉट प्लेस, करोल बाग, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, आरके पुरम, आईएनए, हौज खास, आश्रम, आईटीओ, मिंटो रोड, दरियागंज, तुर्कमान गेट, चांदनी चौक, बल्लीमारान, संगम विहार, बदरपुर समेत अन्य इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया। कई गाड़ियां पानी में डूब गई हैं। कई अंडरपास व सब-वे में भी पानी भर गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.