"

कोरोनेशन चिकित्सालय में ऑटोमेटेड पार्किंग का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है।

देहरादून। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों और जिलाधिकारी सविन बंसल की प्रतिबद्धता के चलते जनपद में विकास कार्य तेजी से धरातल पर उतर रहे हैं। जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। साथ ही, कोरोनेशन चिकित्सालय परिसर में ऑटोमेटेड पार्किंग और कैंटीन निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में पहुंच गया है।

जिलाधिकारी सविन बंसल स्वास्थ्य सेवाओं और आमजन से जुड़ी समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर हैं। उनकी प्राथमिकताओं में जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक की स्थापना प्रमुख है। इसी दिशा में 142.91 लाख रुपये की लागत से ब्लड बैंक निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं जिलाधिकारी कर रहे हैं और शासन स्तर पर भी समन्वय कर रहे हैं। इस प्रयास का परिणाम यह है कि इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक जिला चिकित्सालय को अपना ब्लड बैंक मिलने की संभावना काफी बढ़ गई है। इससे न केवल मरीजों और उनके तीमारदारों को समय पर रक्त उपलब्ध होगा, बल्कि उन्हें इधर-उधर भटकने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।

इसके अतिरिक्त, जल्द ही अस्पताल में ‘रक्त गरुड़’ नामक डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक वाहन की सुविधा भी शुरू की जा रही है, जिससे रक्त लाने-ले जाने की प्रक्रिया सरल होगी। साथ ही एसएसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) की क्षमता को भी दोगुना किया जा रहा है।

डीएम के निर्देश पर अस्पताल में पहले ही आशा घर की सुविधा और दवाइयों के काउंटर की संख्या बढ़ाई जा चुकी है। राज्य का पहला ऐसा वैक्सीनेशन सेंटर, जो सप्ताह के सभी दिन टीकाकरण की सुविधा देता है, भी यहां शुरू करवा दिया गया है।

पदभार ग्रहण करने के साथ ही डीएम सविन बंसल जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने में जुटे हुए हैं। उनके मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक, एसएसएनसीयू का संचालन, आशा घर की स्थापना, उप-जिला चिकित्सालय में आईसीयू, त्यूनी में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन, साहिया में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, विकासनगर में मरीजों को निःशुल्क भोजन, दवाई काउंटरों की संख्या बढ़ाना, प्रेमनगर में ओटी का संचालन, साहिया में अल्ट्रासाउंड मशीन की स्थापना, रेडियोलॉजिस्ट की रोस्टरवार ड्यूटी और जिला चिकित्सालय व नारी निकेतन के लिए डेडिकेटेड एंबुलेंस जैसी कई योजनाएं स्वास्थ्य क्षेत्र में सफलतापूर्वक क्रियान्वित की जा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.