पुलिस की बड़ी कामयाबी: दो साल से फरार वारंटी को पंजाब से किया गिरफ्तार

चमोली। चमोली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये दो साल से फरार वारंटी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी फरार अपराधियों की धर पकड़ करने संबंधी दिशा निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना गोविंदघाट पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

पुलिस ने पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे नेपाली मूल के एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी मित्रागिरी पुत्र शालिग्राम निवासी ग्राम खवाड थाना व जिला पयूठान नेपाल उम्र 34 वर्ष थाना गोविंदघाट में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 1 /22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के एक मामले में आरोपी था। जमानत मिलने के बाद से वह फरार चल रहा था।

पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि वह पंजाब के पटियाला शहर में छिपा हुआ है। इसके बाद, गोविंदघाट पुलिस की एक टीम को पटियाला भेजा गया। पुलिस टीम ने 25 दिसंबर, 2024 को साइ मार्केट, पटियाला से मित्रागिरी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार करने के बाद, मित्रागिरी को चमोली लाया गया और अदालत में पेश किया जा रहा है। चमोली पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे वे कहीं भी छिपे हों। यह उन लोगों के लिए भी एक सबक है जो सोचते हैं कि वे अपराध करके बच सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.