भाजपा के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ ने दाखिल किया नामांकन
राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने भी गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया।
लखनऊ – राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने भी गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय कुमार निषाद व अपना दल (सोनेलाल) के आशीष पटेल मौजूद रहे। इससे पहले भाजपा के सात उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन किया था। बता दें, संजय सेठ 2019 में समाजवादी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए थे।