नई दिल्ली – दिल्ली के न्यू अशोक नगर के दल्लूपुरा इलाके में मंगलवार दोपहर एक मकान की छत गिरने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी मां और बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत बच्चे की शिनाख्त वंश (2) के रूप में हुई है। वहीं उसकी घायल मां कविता और बड़ा भाई छह साल के प्रिंस का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जांच में पता चला कि मकान राहुल नाम के व्यक्ति का है, जहां अजय अपने परिवार के साथ रहता था। जंग लगे होने की वजह से गाटर गिर गया, जिससे हादसा हुआ है। पुलिस ने मकान मालिक राहुल को गिरफ्तार कर लिया।बता दें कि हाल के दिनों में राजधानी के अंदर मकान गिरने की यह तीसरी बड़ी घटना है।