देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ क्रिकेट खेलकर किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तरांचल प्रेस क्लब को खेल सामग्री के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। यह टूर्नामेंट महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज में 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आमतौर पर पत्रकार खेलों की रिपोर्टिंग करते हैं, लेकिन इस तरह के आयोजनों से उन्हें स्वयं खेल मैदान में उतरकर अपनी खेल प्रतिभा दिखाने और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट की सराहना करते हुए आम जनता से अपनी दिनचर्या में खेलों को शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज की व्यस्त जीवनशैली में खेल मानसिक तनाव को कम करने और स्वस्थ जीवन बनाए रखने में सहायक हैं।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के हित में निरंतर प्रयासरत है और उन्हें अधिकतम खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य के खिलाड़ी, राष्ट्रीय खेलों की तरह, आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीते थे, जो राज्य सरकार की सफल खेल नीति का परिणाम है।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिंह, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, निदेशक खेल प्रशांत आर्य, खिलाड़ी, क्लब के सदस्य, खेल कार्यकारिणी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।