मुख्यमंत्री ने किया 190 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण

देहरादून। परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा ” विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास” किया गया। कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास, विधायक श्रीमती सविता कपूर मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 190 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

जिसमें बाल भिक्षावृत्ति निवारण, पर्यावरण बचाने /प्रदूषण रोकथाम, कुशल पत्र ट्रैकिंग, सुगम यातायात व्यवस्था को स्थापित करने ऑटोमेटेड पार्किंग हेतु जिससे कि दून शहर को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। ऐसे ही अन्य कई आधुनिक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी सविन बंसल एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.