मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड टीम को प्रस्थान के लिए हरी झंडी दिखाई।

देहरादून। नई दिल्ली में 11 से 13 अप्रैल 2025 तक होने वाली चौथी खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखण्ड की टीम को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय से रवाना किया।

इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, शूटिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहलें की गई हैं। खेल अवसंरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) का तीव्र गति से विकास हुआ है और प्रधानमंत्री निरंतर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि राज्य सरकार की नई खेल नीति के अंतर्गत खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देने का प्रयास किया गया है। हाल ही में उत्तराखण्ड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने सातवां स्थान हासिल किया, जो प्रदेश की खेल क्षमताओं का प्रमाण है। अब उत्तराखण्ड एक उभरती हुई ‘खेल भूमि’ के रूप में पहचान बना रहा है।

इस वर्ष चौथे मास्टर्स नेशनल गेम्स में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ उत्तराखण्ड के उपाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में किया जाएगा।

उत्तराखण्ड की फुटबॉल टीम में 40, 50 और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की तीन टीमें भाग लेंगी, वहीं एथलेटिक्स में 40 से 70 वर्ष से अधिक उम्र के अनुभवी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ उत्तराखण्ड के संरक्षक प्रेम सिंह बिष्ट, पी.सी. खंतवाल, सुभाष अरोड़ा, विमल सिंह रावत, सुनील शर्मा, अनीश शर्मा, विनेश राणा, शरद अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह रावत, छत्रेश कुमार, प्रेम प्रकाश पुरोहित सहित कई अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.