सीएम ने किया बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना

देहरादून। उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आईएसबीटी देहरादून में उत्तराखंड परिवहन निगम की 130 नवीनतम बीएस -06 मॉडल की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की निश्चित रूप से अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये बसें उत्तराखण्ड की आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही सुरक्षित, सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण साबित होंगी। हमारा संकल्प राज्य के सुदूर गाँवों को बेहतर सड़कों और आधुनिक परिवहन तंत्र से जोड़ना है। पिछले तीन वर्षों में प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम को सुदृढ़ बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनके परिणामस्वरूप आज निगम घाटे से उबरकर मुनाफे की ओर अग्रसर है। हमारा उद्देश्य इस सफलता को आगे भी बनाए रखना है, ताकि उत्तराखण्ड का परिवहन ढांचा और अधिक सुदृढ़ एवं उन्नत बन सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.