मुख्यमंत्री ने क्रांति दिवस मेले का विधिवत शुभारंभ किया।

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी की वीरभूमि पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की पुण्य स्मृति में आयोजित क्रांति दिवस मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर उनकी राष्ट्र सेवा और बलिदान को श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही थलीसैंण क्षेत्र के 10वीं व 12वीं कक्षा के अव्वल छात्रों तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही महिला स्वयं सहायता समूहों और उद्यमियों को भी सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने विश्वास जताया कि भारतीय सेना इसका माकूल जवाब देगी।

मुख्यमंत्री ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह केवल एक नाम नहीं, बल्कि साहस, सत्य और देशभक्ति की प्रतीक हैं। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि सच्चा देशभक्त न तो अन्याय से डरता है और न ही अपने सिद्धांतों से समझौता करता है।

उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से हम वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के उच्च आदर्शों को नई पीढ़ियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को वह गौरव और सम्मान दे पा रहे हैं, जिसके वे वास्तविक अधिकारी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.