सीएम ने 8 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में परिवहन विभाग के अंतर्गत सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पद पर नियुक्त 08 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि यह उनके करियर की एक नई शुरुआत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नव-नियुक्त अभ्यर्थी अपने कार्यक्षेत्र में नवाचार करेंगे और परिवहन विभाग को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड एक विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है, जहां परिवहन क्षेत्र में कई चुनौतियाँ हैं। उन्होंने अपेक्षा की कि सम्भागीय निरीक्षक वाहनों की फिटनेस जांच, मोटर वाहन अधिनियम और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे सड़क सुरक्षा और वाहनों की फिटनेस से जुड़े कार्यों में परिवहन विभाग की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है।

इस अवसर पर सचिव परिवहन श्री बृजेश कुमार संत, अपर सचिव परिवहन एवं प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम श्रीमती रीना जोशी, और परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.