हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को नारायण साकार विश्व हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ के सत्संग कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ के कारण 121 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को भगदड़ की घटना में घायल लोगों से मिलने पहुंचे। सीएम योगी ने हाथरस पुलिस लाइन में दर्दनाक घटना की स्थिति का जायजा लिया।सीएम योगी भगदड़ की घटना में घायलों से मिलने हाथरस के सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। साथ ही घटना के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान सीएम योगी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, UP मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, हाथरस के डीएम सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।