ज्योतिरमठ(चमोली)। लगातार दो दिनों से पहाड़ों में वर्षा और बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है कई ब्रांच रोडे बंद हो गई है है वर्षा के कारण सड़क में कीचड़ की स्थिति पैदा हो गई है जिससे सड़क बंद हो गई है वहीं जोशीमठ से औली के लिए मोटर मार्ग का रास्ता बर्फ के कारण जगह जाम की स्थिति बनी हुई है प्रशासन के द्वारा यहां पर पुलिस वालों को तैनात किया गया हैं उसके बाद भी कई बार जाम की स्थिति पैदा हो रही है सिंगल लाइन होने के कारण यहां हर वर्ष जाम की स्थिति बनी रहती है औली घूमने के लिए देश-विदेश के तीर्थ यात्री पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं और बर्फ का आनंद उठा रहे हैं।
वही ऊंचाई वाले गांव में लगातार बर्फबारी वर्षा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है कल्प क्षेत्र भर्की भेंटा पिलखी सलना ल्यांरी थैणा उर्गम, देव ग्राम,गीरा,वाशा पल्ला, जखोला कालगोठ की सड़क भी खतरनाक बनी हुई है जगह-जगह कीचड़ के कारण वाहन फंस रहे हैं और बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रही है। वैसे तो ब्रांच रोड में पहले से ही सड़क की स्थिति खराब बनी हुई है और वर्षा के कारण रोड़ में मालवा आने के कारण भी सड़क की स्थिति दयनीय बनी हुई है। इसी तरह पंच केदारो में केदारनाथ मध्यमेश्वर तुंगनाथ रुद्रनाथ,कल्पेश्वर, बद्रीनाथ, ध्यान बद्री, भविष्य बद्री आदि स्थानों में भी बर्फ गिर गई है। मौसम अत्यधिक ठंडक होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शासन प्रशासन की तरफ से यातायात बहाल के लिए प्रयास किया जा रहा है।