नई दिल्ली –ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।अरविंद केजरीवाल अब अगले 15 दिनों तक दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहेंगे, 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।अरविंद केजरीवाल की पेशी के दौरान पत्नी सुनीता, आप नेता सौरभ भारद्वाज, आतिशी, गोपाल राय समेत कई नेता मौजूद रहे।