नई दिल्ली – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को आज पूछताछ के लिए बुलाया, जिसके बाद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत करीब 12 बजे ईडी मुख्यालय पहुंचे, जहां पर अब उनसे पूछताछ की जा रही है।बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक अप्रैल तक ईडी की कस्टडी में हैं, ईडी उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। इसके अलावा दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह भी इसी मामले में ईडी की कस्टडी में हैं।