यूसीसी ड्राफ्ट को कैबिनेट की हरी झंडी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में रविवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कैबिनेट बैठक में यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) ड्राफ्ट को मंजूरी मिल गई है।
देहरादून – धामी कैबिनेट ने समान नागरिकता संहिता कानून पर लगाई मुहर। सीएम धामी के आवास पर हुई बैठक में बिल को मंजूरी दी गई है। अब यह बिल कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा।पूर्ण संभावना है कि उत्तराखंड राज्य समान नागरिकता संहिता कानून बनाने वाला पहला राज्य बन जाएगा।उत्तराखंड में विधानसभा का सत्र कल शुरू होने जा रहा है।विधानसभा का यह विशेष सत्र 5 से 8 फरवरी तक चलेगा। कल धामी सरकार समान नागरिक संहिता (UCC) को विधानसभा में पेश केरगी ।