देर रात जगद्गुरु रामभद्राचार्य का हालचाल जानने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री
तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती हैं। उनका हालचाल जानने के लिए मंत्रियों से लेकर उनके भक्त तक पहुंच रहे हैं। देर रात धीरेंद्र शास्त्री भी उनका हालचाल जानने पहुंचे।
देहरादून – जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का हाल जानने देर रात बाबा बागेश्वर के धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे। उन्होंने यहां जगद्गुरु रामभद्राचार्य के साथ कुछ समय बिताया। उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत पहुंचे। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई मंत्री और नेता शनिवार को अस्पताल पहुंचे थे।