डीएम का स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख टीम के साथ संवाद

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप में स्वास्थ्य विभाग और आशा कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें डेंगू और मलेरिया नियंत्रण के लिए कड़े दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने लार्वा स्रोतों को समाप्त करने पर जोर देते हुए आशा और आशा फैसिलिटेटरों को घर-घर जाकर जलभराव और लार्वा के स्रोतों को नष्ट करने के निर्देश दिए।

डीएम ने बताया कि डेंगू और मलेरिया नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली वीर आशाओं को ₹1500 का अतिरिक्त प्रोत्साहन और उत्कृष्ट कार्य करने पर ₹1555 का इनाम दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, आशाओं को एनआरएचएम से ₹1000, जिला प्रशासन और नगर निगम से ₹1500-₹1500 की सहायता राशि मिलेगी, जिससे इस सीजन में कुल ₹5555 की राशि प्रदान की जाएगी।

ऋषिकेश नगर निगम को यह निर्देश भी दिए गए कि 15 मई तक शहर के सभी बड़े नालों और ड्रेनों की सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि जलभराव और मच्छरजनित बीमारियों का खतरा कम किया जा सके। डीएम ने प्रत्येक वार्ड में नियमित फॉगिंग और लार्वीसाइड का छिड़काव करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्यकर्मी लगातार निगरानी और रोकथाम के प्रयासों में लगे हुए हैं। सभी अस्पतालों में डेंगू के रैपिड टेस्ट, एलिसा टेस्ट और अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

डीएम ने कहा कि इन बीमारियों का नियंत्रण अभी प्रारंभिक चरण में है, और अगर आशा कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से काम करें, तो डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को रोका जा सकता है। उन्होंने आशाओं से 100% समर्पण की उम्मीद जताई और भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनकी हर जरूरत में साथ रहेगा।

डीएम ने यह भी कहा कि यदि किसी आशा कार्यकर्ता को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है, तो प्रशासन तुरंत सहायता प्रदान करेगा, क्योंकि उनका स्वास्थ्य प्राथमिकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नियंत्रण गतिविधियों की निगरानी करने और गूगल स्प्रेडशीट के माध्यम से प्रगति रिपोर्ट सार्वजनिक करने का निर्देश दिया गया।

डीएम ने सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज के कमजोर वर्गों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए, ताकि उन्हें निजी स्वास्थ्य सेवाओं पर निर्भर न रहना पड़े। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने कहा कि डेंगू नियंत्रण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए बचाव कार्यों की निगरानी युद्धस्तर पर की जा रही है।

इस बैठक में एसएसपी अजय सिंह, नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, सीएमओ मनोज शर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और आशा व हेल्थ वर्कर उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.