Dombivli Boiler Blast: अब तक नौ लोगों की मौत, घायलों का इलाज जारी

मुंबई – महाराष्ट्र के डोंबिवली की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 60 से अधिक लोग घायल हैं। घटना एमआईडीसी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री की है। पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।  हादसे के एक दिन बाद घटना के वक्त के कुछ सीसीटीवी वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में बॉयलर फटने से हड़कंप मच गया है।

यह है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार दोपहर 1.40 बजे अमुदान कैमिकल फैक्टरी में बॉयलर फटने से विस्फोट हुआ था। अब तक घटनास्थल से नौ शव बरामद किए गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा भी की है। उन्होंने डोंबिवली बॉयलर विस्फोट मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.