मुंबई – महाराष्ट्र के नांदेड और परभणी जिलों के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।नांदेड के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि छह बजकर नौ मिनट पर 4.5 की तीव्रता से और छह बजकर 19 मिनट पर 3.6 तीव्रता के झटके दर्ज किए गए, इसका केंद्र हिंगोली जिले के कलामनुरी तालुका के जांब गांव में था।नांदेड शहर के कुछ इलाकों और जिले के अर्धपुर, मुदखेड, नायगांव, देगलुर और बिलोली तालुका में भूकंप के झटके महसूस किए गए, कलेक्टर अभिजीत राऊत ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं।
Related Posts