पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत की खबर, कई घायल
तमिलनाडु के विरुधुनगर में शनिवार को एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है।
चेन्नई – तमिलनाडु के विरुधुनगर में शनिवार को एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं इस विस्फोट में अन्य तीन घायल भी हुए हैं। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है। प्राथमिक जांच के अनुसार, मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।