हावड़ा से मुंबई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन झारखंड में बेपटरी,रेस्क्यू जारी

नई दिल्ली – झारखंड के चक्रधरपुर में मंगलवार की सुबह एक ट्रेन हादसे की खबर है। ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर गई। हादसा राजखरसावां पश्चिम और बाराबांस के बीच में हुआ। इसमें छह लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना में शामिल लोकोमोटिवर का नंबर 37077 है।रेलवे स्टाफ के साथ एआरएमई और एडीआरएम सीकेपी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रेलवे की मेडिकल टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.