फायर यूनिट ने सिखाए आग पर काबू पाने के गुर

पिथौरागढ़। नन्ही परी सीमान्त इंजीनियर कालेज पिथौरागढ़ में फायर यूनिट द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों व कालेज स्टाफ को आग पर काबू पाने के महत्वपूर्ण गुर सिखाए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को आपातकालीन स्थितियों में सशक्त बनाना और उन्हें आग से सुरक्षित रहने के तरीकों के बारे में जागरूक करना था। फायर यूनिट के प्रमुख अधिकारी दया किशन व फायरमैन प्रकाश चन्द्र, चालक महेन्द्र सिंह, फायर वूमेन शीतल, फायर वूमेन लक्ष्मी ने छात्रों को आग लगने के विभिन्न कारणों, आग बुझाने के प्राथमिक उपायों, और बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों को यह भी बताया गया कि आग लगने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

इस मौके पर आग बुझाने के उपकरणों का प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें फायर एक्सटिंग्विशर का सही उपयोग, पानी और रेत का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने के तरीके भी दिखाए गए। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों व स्टाफ ने फायर यूनिट के इस प्रयास की सराहना की और बड़े उत्साह के साथ सभी गतिविधियों में भाग लिया। कालेज के प्रधानाचार्य ने फायर यूनिट का धन्यवाद करते हुए कहा, “यह कार्यक्रम बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। इससे वे न केवल आग से सुरक्षित रहना सीखेंगे, बल्कि किसी आपातकालीन स्थिति में भी सही कदम उठा सकेंगे।” इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने भी भाग लिया और फायर यूनिट से मिली जानकारी को सराहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.