छात्रों की करियर काउन्सलिंग कर, दी महत्वपूर्ण जानकारियां

पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में आज चौकी प्रभारी ऐचोली उप निरीक्षक कमलेश चन्द्र जोशी मय टीम द्वारा पीएम श्री एसडीएस राजकीय इण्टर कालेज पिथौरागढ़ में छात्र, छात्राओं की करियर काउन्सलिंग का आयोजन किया गया।

इस काउन्सलिंग कार्यक्रम के दौरान, छात्र, छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए गए। पुलिस द्वारा बच्चों को नशे से दूर रहने तथा अपनी पढ़ाई और खेल कूद में संतुलन बनाए रखने के लिये प्रेरित किया गया।

इसके साथ ही, सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई, ताकि छात्र-छात्राएं सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक हो सकें। कार्यक्रम में छात्र, छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों का पुलिस ने बखूबी उत्तर दिया, जिससे बच्चों के मन में उठ रहे सवालों का समाधान हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को बेहतर दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.