School Closed: इन जिलों में भारी बारिश के कारण आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी

बरेली – बरेली समेत पूरे रुहेलखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार को दिनभर रिमझिम का क्रम बना रहा तो रात में तेज बारिश हुई। सोमवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। सुबह से ही गरज-चमक के साथ रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश के कारण बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले में आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। शाहजहांपुर जिले में बारिश को देखते हुए सभी बोर्ड के कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीएम के निर्देश पर सोमवार और मंगलवार को विद्यालय नहीं खुलेंगे। यह जानकारी बीएसए दिव्या गुप्ता ने दी है। हालांकि बरेली और पीलीभीत जिले में सिर्फ सोमवार को आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। स्कूलों से इसके मैसेज सुबह ही अभिभावकों के फोन पर आ गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.