लालकृष्ण आड़वाणी से मिले गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

लालकृष्ण आडवाणी से मिले नड्डा-शाह, भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद हुई मुलाकात l

नई दिल्ली – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। यह मुलाकात लालकृष्ण आड़वाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद हुई है। दोनों नेताओं ने लालकृष्ण आड़वाणी से उनके आवास पर मुलाकात की।

लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, ‘भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, हमारे आदर्श आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को ‘भारत रत्न’ दिए जाने के निर्णय उपरांत आज उनके आवास पर आत्मीय भेंट कर शुभकामनाएं दी। भारतीय लोकतंत्र व राजनीति को सशक्त, सूचितापूर्ण व श्रेष्ठ बनाने में लालकृष्ण आड़वाणी जी का योगदान अविस्मरणीय है। राष्ट्रप्रेम व जनसेवा की प्रबल भावना का सृजन जन-जन में साकार करने के लिए किए गए उनके कार्य भाजपा के कोटिशः कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरणा प्रदान करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.