केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे वाइब्रेंट बिल्डकॉन 2025 – बिल्डिंग मटेरियल एक्सपो का उद्घाटन।

देहरादून। भारत के सबसे बड़े बिल्डिंग मटेरियल एक्सपो वाइब्रेंट बिल्डकॉन 2025 का भव्य उद्घाटन 13 अप्रैल को नई दिल्ली स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा किया जाएगा। यह भव्य आयोजन वैश्विक निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए एक ऐतिहासिक मंच साबित होगा।

इस एक्सपो में 27,000 वर्ग मीटर के विशाल प्रदर्शनी क्षेत्र में 250 से अधिक प्रदर्शक अपने उत्पादों और नवाचारों का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन में 50,000 से ज्यादा देशीय आगंतुकों के साथ-साथ 60 से अधिक देशों के 700 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय खरीदार भी हिस्सा लेंगे। इनमें अमेरिका, मैक्सिको, ब्राज़ील, यूके, स्पेन, यूएई सहित उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह एक्सपो भारतीय निर्माण सामग्री निर्माताओं को निर्यात, ओईएम साझेदारी और संयुक्त उद्यम के लिए अद्वितीय अवसर उपलब्ध कराएगा।

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी को ब्रांड एंबेसडर बनाकर वाइब्रेंट बिल्डकॉन 2025 को और भी खास बनाया गया है। यह आयोजन भारत के निर्माण सामग्री उद्योग के लिए एक प्रीमियम वैश्विक मंच के रूप में उभरेगा। प्रदर्शनी में 10 से अधिक प्रमुख उत्पाद श्रेणियां शामिल होंगी, जैसे कि सिरेमिक, टाइल्स, सैनिटरीवेयर, संगमरमर, ग्रेनाइट, हार्डवेयर, बाथ फिटिंग्स, पाइप एवं फिटिंग्स, प्लाईवुड, लेमिनेट्स, फ़्लोरिंग, पेंट्स, गोंद, निर्माण रसायन, सीमेंट और टीएमटी बार आदि।

भारत का निर्माण बाज़ार, जो 2023 में लगभग 884.72 बिलियन डॉलर का था, 2030 तक 2,134.43 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जिसमें 12.6% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) देखने को मिल रही है। यह वृद्धि शहरीकरण और बुनियादी ढांचे की बड़ी परियोजनाओं, जैसे सड़कें, रेलवे और औद्योगिक गलियारों के कारण हो रही है।

कैपेक्सिल के चेयरमैन श्री रमेश मित्तल ने कहा, “भारत का बुनियादी ढांचा क्षेत्र एक मजबूत निर्माण सामग्री पारिस्थितिकी तंत्र विकसित कर रहा है, और हम अपने उत्पादकों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” वहीं, कैपेक्सिल सिरेमिक पैनल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और भारत सरकार के व्यापार बोर्ड के सदस्य श्री नीलेश जेटपारिया ने कहा, “भारतीय सिरेमिक और टाइल उद्योग नवाचार और गुणवत्ता के बल पर वैश्विक पहचान बना रहा है, और वाइब्रेंट बिल्डकॉन 2025 इस नेतृत्व को और सुदृढ़ करेगा।”

वाइब्रेंट बिल्डकॉन के ग्लोबल बिजनेस हेड विशाल आचार्य ने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय खरीदारों में भारी उत्साह देखा गया है, जो वैश्विक निर्माण सामग्री बाजार में भारत की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है।

वाइब्रेंट बिल्डकॉन के निदेशक जितेंद्र कथीरिया और विजय अघारा ने कहा, “यह आयोजन अग्रणी ब्रांडों और नवाचारकर्ताओं के लिए उत्पाद लॉन्च, साझेदारियों और भविष्य के समाधानों को प्रदर्शित करने का एक प्रमुख मंच होगा। हम दुनियाभर के व्यापारियों और उद्योग विशेषज्ञों को भारत की विनिर्माण क्षमता का अनुभव कराने के लिए आमंत्रित करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.