कैंचीधाम महोत्सव में बाबा के दर्शन को पहली बार जुटे ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालु

देहरादून – इस साल बाबा नीब करौली कैंची धाम के 60वें प्रतिष्ठा दिवस पर आयोजित कैंचीधाम महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की। नतीजतन, रिकॉर्ड भीड़ के बावजूद हर श्रद्धालुओं ने बाबा के सुगम दर्शन किए और सुरक्षित यात्रा के साथ वापस लौटे। कैंचीधाम में बाबा नीब करौरी के जन्मोत्सव के सफल संचालन से सरकार ने सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित यात्रा का संदेश दिया है। महोत्सव में पहली बार रिकॉर्ड ढ़ाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने पर सरकार ने ठोस प्रबंधन की नजीर पेश की है।
मुख्यमंत्री ने इसके लिए हल्द्वानी से कैंचीधाम तक अलग अलग जगह करीब 45 किमी में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए 22 मजिस्ट्रेटों को जिम्मेदारी दी। जबकि हल्द्वानी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से कैंचीधाम दर्शन को आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए करीब 460 बसें और टैक्सी की शटल सेवा शुरू की गई थी। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को 7 पानी के टैंकर, 6 मोबाइल शौचालय, मेडिकल टीमें समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की गई थी। कैंचीधाम महोत्सव में पहली बार एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भी मुस्तैद रखा गया था। इसके अलावा वन विभाग और अग्निशमन विभाग को भी तैनात किया था। भीषण गर्मी से जंगलों में लग रही आग या दुर्घटना की संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा पूरी टीमें सक्रिय की गई थी। इसकी मॉनिटरिंग भी लगातार की जा रही थी। खासकर चीड़ और अन्य जंगल वाले रास्ते पर मोबाइल टीमें गश्त कर रही थी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.