मुख्तार अंसारी कालीबाग कब्रिस्तान में दफन, कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी हुई प्रक्रिया

गाजीपुर – उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है, इस दौरान मुख्तार का बेटा उमर अंसारी कब्र के पास बैठा दिखा, साथ ही और भी परिजन मौजूद रहे। उमर अंसारी ने मुख्तार को सुपुर्द ए खाक किए जाने की आखिरी रस्म अदा की।इस दौरान कब्रिस्तान के आस पास भारी भीड़ उमड़ी। कड़ी सुरक्षा के बीच और परिजनों की मौजूदगी में मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया, काली बाग कब्रिस्तान में ही मुख्तार अंसारी के माता-पिता और परिवार के दूसरे लोगों की भी कब्रें हैं।उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जेल में मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे बेहोशी की हालत में बांदा मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.