दो दिवसीय विचार मंथन शिविर का सफल आयोजन

देहरादून। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून, श्रीमती सीमा डुँगराकोटी ने जानकारी दी कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के तत्वावधान में The Solitaire Farms, मसूरी रोड, मालसी में दो दिवसीय विचार मंथन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर, असहाय और पिछड़े वर्गों के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा करना तथा राज्यों द्वारा लागू की जा रही योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए प्रोत्साहन देना है। शिविर में नालसा (NALSA) की ओर से भी भागीदारी की गई, जिसमें विशेष कार्याधिकारी सुश्री अमनदीप सी. बीया और कंसल्टेंट श्री राजेश रंजन शामिल हुए।

नालसा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के सहयोग से एक स्टॉल भी लगाया गया है, जहाँ नालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.