बागेश्वर। 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर जनपद काफी उत्साह है। आमजन को राष्ट्रीय खेलों से जोड़ने के लिए जिले में जॉगिंग संग प्लॉगिंग का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने पिंडारी रोड़ पीडब्ल्यूडी तिराहा से जॉगिंग संग प्लॉगिंग को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके तहत आम लोगों को जॉगिंग के साथ-साथ प्लॉगिंग के लिए भी प्रेरित किया गया। जॉगिंग संग प्लॉगिंग में अधिकारियों, कर्मचारियों, एनसीसी कैडिटों के साथ ही अन्य लोगों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
प्लॉगिंग के दौरान जॉगिंग करते हुए रास्ते में मिलने वाला कूड़े को बैग में भरकर उचित निस्तारण के लिए नगर पालिका को सौंपा गया। जिलाधिकारी भटगांई ने कहा कि जॉगिंग संग प्लॉगिंग अभियान से जिले के आम लोगों को राष्ट्रीय खेलों से जोड़ने एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रति यहां के लोग गौरवांवित होने के साथ अपना योगदान भी महसूस करें।