देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक प्रेम चंद अग्रवाल ने आज सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें जल प्रबंधन, सिंचाई परियोजनाओं की प्रगति और जनता से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र किया जाए और सभी योजनाएं जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए तय समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरी की जाएं।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक की जरूरतों का समाधान तेज़ और प्रभावी रूप से हो। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही हमारा पहला कर्तव्य है और सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण की नीति पर लगातार काम कर रही है।