पीएम मोदी ने लालू-तेजस्वी पर बोला हमला

 पटना  – पीएम मोदी ने कहा कि मोदी रिकॉर्ड संख्या में एम्स, आईआईटी बना रहा है। आज बिहार समेत पूरे देश में इथेनॉल प्लांट लगाए जा रहे हैं। एनडीए सरकार चाहती है देश के किसान समृद्ध हों। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से बेतिया के ही किसानों को 800 करोड़ से अधिक की राशि मिली है। परिवारवादियों को बेगूसराय के खाद कारखाने की चिंता नहीं हुई। मोदी ने गारंटी दी कि इसे चालू करवाने की। आज इसकी शुरुआत से कई युवाओं को रोजगार मिल रहे। आज इंडी गठबंधन के निशाने पर खुद भगवान राम भी आ गए। इंडी गठबंधन के लोग जिस तरह प्रभु श्रीराम और उनके मंदिर के बारे में बोल रहे, वह पूरा बिहार देख रहा है। यही परिवारवादी है, जिसने वर्षों तक रामलला को टेंट में रखा। यह क्षेत्र प्रकृति प्रेमी थारू जनजाति का क्षेत्र है। आज अगर भारत प्रकृति की रक्षा विकास कर रहा है तो इसके पीछे थारू जैसी जनजाति की प्रेरणा है। देश को तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, गरीबी खत्म करने के लिए, युवाओं को एनडीए, एक करोड़ घर में सोलर पैनल लगाने के लिए, देश के हर इलाके में वंदे भारत चलाने के लिए, विकसित भारत और विकसित बिहार बनाने के लिए एनडीए जरूरी है। भारत माता की जयकारे के साथ पीएम मोदी ने अपना संबोधन समाप्त किया।

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित बिहार के लिए मोदी की गारंटी मैं यहां के युवाओं को दे रहा हूं। भोजपुर में भाषा में उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी। राजद, कांग्रेस और इंडी गठबंधन आज भी 20वीं सदी की दुनिया में जी रहा है। हम सोलर लगाने की बात करते हैं। इसको लेकर विकास योजनाओं का शुभारंभ करते हैं लेकिन इंडी गठबंधन अब भी लालटेन की लौ जला रहा है। आज जब मोदी इनकी सच्चाई बता रहा है तो यह मुझे गालियां देते हैं। यह लोग कहते हैं मोदी का परिवार नहीं है। यह लोग कहते हैं कि इंडी गठबंधन के परिवारवादी नेताओं को लूटने का लाइसेंस मिलना चाहिए। परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कट्टर समर्थक आज बापू, लोहिया और बाबा साहेब को भी कटघरे में खड़ा करते हैं। इन लोगों ने भी अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने बचपन में ही घर छोड़ दिया। छठ, दिवाली में पूरे बिहार के लोग अपने घर आते हैं। लेकिन, मोदी पर्व में अपने देशवासियों के साथ रहता है। आज पूरा देश कह रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.