‘पीएम मोदी न सिर्फ नीतियां बनाते हैं,उन्हें लागू भी करते हैं’, इसरो चीफ ने की प्रधानमंत्री की तारीफ

नई दिल्ली – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की जमकर तारीफ की। 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर सोमनाथ ने अंतरिक्ष क्षेत्र को आगे बढ़ाने की दिशा में पीएम मोदी के नेतृत्व में हाल ही में किए गए नीतिगत सुधारों की सराहना की। इसरो प्रमुख ने कहा कि भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में कई प्रमुख नीतियों को बनाने में पीएम मोदी की भूमिका अहम रही है। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी ने न केवल अंतरिक्ष क्षेत्र में नई नीतियां बनाई हैं बल्कि उन्हें लागू भी किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.