चमोली। बद्रीनाथ धाम में आज दो श्रद्धालु, मुकेश वैला और धृति, अपने खोए हुए मोबाइल फोन की वापसी की खुशी से सराबोर रहे। दिल्ली से आए श्रद्धालु मुकेश वैला, जिनका आईफोन SE की कीमत लगभग 40,000 रुपये थी, ने स्नान के दौरान अपना फोन खो दिया। यह घटना तप्त कुंड में हुई, जहां श्रद्धालु गर्म जल में स्नान करने आते हैं। जब मुकेश ने फोन खोने की बात बताई, तो वहां मौजूद होमगार्ड के जवान आशीष राणा ने सीसीटीवी की मदद से उनकी समस्त गतिविधियों की जांच की। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए फोन को खोज निकाला और मुकेश से संपर्क कर उन्हें यह जानकारी दी।
वहीं दूसरी ओर, धृति, जो अपने पिता कृष्णाबत्रा के साथ बद्रीनाथ दर्शन के लिए आई थी, का आईफोन 11 प्रो (कीमत लगभग 35,000 रुपये) कहीं गिर गया था। गुज़रे कुछ घंटों में, धृति और उनके पिता ने थाना बद्रीनाथ की पुलिस से मदद मांगी। पुलिस जवानों ने त्वरित कार्यवाही की और अंततः धृति का खोया हुआ फोन लौटा दिया।
बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहायता के लिए पुलिस बल हमेशा तत्पर है। साथ ही हमें अपनी चीजों का ध्यान रखना चाहिए और अगर हम किसी समस्या में पड़ते हैं, तो पुलिस मदद के लिए सदैव तत्पर है।