पौराणिक उत्तरायणी मेले की तैयारियां जोरों पर

बागेश्वर। जिले में ऐतिहासिक, धार्मिक व पौराणिक उत्तरायणी मेले की तैयारियां जोरों पर है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर गठित विभिन्न समितियों के नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए मेले को भव्य रूप देने के लिए समुचित व्यवस्थाओं एवं प्रबंधनों को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। जिला सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उत्तरायणी मेले के लिए गठित समितियों के नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।

स्थाई एवं अस्थाई शौचालयों को साफ सुथरा रखे जाने को लेकर नियमित अंतराल में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्नान घाटों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक सुविधाएं,चेंजिंग रूम एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नदी तटबंधों की सफाई,रंग रोगन व रैलिंग आदि के कार्य यथा समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम ने विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने और मेले के दौरान बनाएं जाने वाले अस्थायी पुलों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

मेले के शुभारंभ के दिन तहसील परिसर से निकलने वाली सांस्कृतिक झॉंकियों के संचालन के समय डीएम ने वाहनों के डायवर्जन करने के साथ ही पूरे मेले अवधि में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए। रात्रि में होने वाले सांस्कृृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस जवानों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल विभाग को बॉलीबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है,जो हम सबके लिए गौरव की बात है। उत्तरायणी मेले के दौरान निकलने वाली सांस्कृतिक झांकियों में 38वें राष्ट्रीय खेल की भी झांकी निकाली जाए। ताकि व्यापक प्रचार प्रसार के साथ लोग इससे जुड़ सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.