प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में 554 रेल परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशभर में 554 रेल परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशभर में 554 रेल परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास व ओवरब्रिजों, अंडरपास का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। पीएम मोदी ने देशभर में 41 हजार करोड़ रुपए से अधिक के करीब 2000 रेलवे के नए प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए कहा कि आपका सपना, आपकी मेहनत और मोदी का संकल्प विकसित भारत की गारंटी है।

पीएम मोदी ने कहा कि देशभर में 554 रेलवे स्टेशन विरासत और विकास के प्रतीक होंगे। हर स्टेशन की थीम हेरिटेज रखी गई है। बीते दस साल में हमने नया भारत बनते देखा है। एक दशक पहले तक अमृत भारत योजना, वंदे भारत जैसी रेलगाड़ियां चलेंगी। रेलवे, परिवर्तन के सबसे बड़े दौर से गुजर रही है। हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं।उन्होंने वंदे भारत ट्रेन का जिक्र करते हुए कहा सेमी हाई स्पीड ट्रेन के बारे में किसी सरकार ने नहीं सोचा। इसकी कल्पना एक दशक तक पहले मुश्किल थी। एक दशक पहले तक ट्रेन में स्वच्छता स्टेशन पर सफाई बड़ी बात मानी जाती थी। आज ये सब रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं। एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सेवाएं सिर्फ पैसे वालों खाते में है। आज रेलवे पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा गरीब लाभ ले सकता है। उन्होंने कहा कि दशकों तक रेलवे को स्वार्थ भरी राजनीति का शिकार होना पड़ा। आज रेलवे इज ऑफ ट्रैवलिंग का हिस्सा बन गई है। आज रेलवे बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब भारत ने छोटे सपने देखना छोड़ दिया है। हम अब कुछ बढ़ा सोचते हैं और उसे अमल में लाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे लाइन बिछाने की गति दोगुनी हो गई। आज ऐसी जगहों पर रेल पहुंच रही है, जिसकी लोगों ने कल्पना भी नहीं की। उन्होंने कहा कि 27 राज्यों के 300 जिलों में एक साथ 554 स्टेशन आधुनिक बन रहे हैं। इन परियोजनाओं से देश के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.