मैत्री मैच में विजेता टीम को एसपी ने किया सम्मानित

उत्तरकाशी। जिला पुलिस, प्रशासन व जिला पंचायत द्वारा एक मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तरकाशी क्लेक्ट्रेट, विकास भवन, जिला पंचायत एवं उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकबला विकास भवन व उत्तरकाशी पुलिस के मध्य खेला गया, जिसमे उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुये विपक्षी टीम को 102 रनों का लक्ष्य दिया गया लक्ष्य का पीछा करते हुये विकास भवन की टीम मात्र 80 रन ही बना पायी। पुलिस की टीम 21 रन से विजय हुयी। मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता मे विजेता टीम की हौसला अफजाई करते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित कर शुभकामनायें दी गयी।

एसपी महोदया द्वारा बताया गया कि खेलकूद व व्यायाम हमारे शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिये जरुरी है। व्यस्त दिनचर्या मे खेलकूद मानसिक स्ट्रेस के दूर करता है तथा शारीरिक स्वास्थ्य को लाभ देता है। मैत्री प्रतियोगिताओं से विभिन्न विभागों का आपस में उचित तालमेल व समन्वय भी बना रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.