आज रद्द रहेगी ताज एक्सप्रेस,कल लग गई थी भीषण आग

झांसी – नई दिल्ली से चलकर झांसी आ रही ताज एक्सप्रेस में ओखला स्टेशन के पास सोमवार शाम 4:09 बजे भीषण आग लग गई। आग में ट्रेन के तीन कोच जलकर खाक हो गए। कोच में आग लगते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन में मौजूद रेलवे स्टाफ ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते यात्री ट्रेन से उतर गए।तीन कोच में आग लगने की घटना के बाद रेलवे ने मंगलवार को ताज एक्सप्रेस का संचालन रद्द कर दिया है। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चार जून को 12280-12279 ताज एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.