24 अक्टूबर को निकलेगी तांडव रैली : त्रिवेंद्र पवार

मसूरी। आज मसूरी मे उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान संरक्षक त्रिवेंद्र पवार ने कहा की राज्य में मूल निवास और भू कानून लागू करना हमारा हट है। उत्तराखंड राज्य के ऐतिहासिक आंदोलन में पहाड़वासियों का दमन हुआ,तमाम संघर्षों के बाद जो राज्य प्राप्त हुआ, वह तत्कालीन सरकारों ने 29 संशोधन कर एक खोखला राज्य हमें दे दिया। जल जंगल जमीन के साथ मूल निवास भी हमसे छीन लिया गया। उत्तराखंड क्रांति दल जनता को संघर्षों के मूल सवालों को बताने में असफल रहा, जिस कारण राष्ट्रीय पार्टियां सत्ता पर काबिज हो गई। इसकी परिणीति ये हुई कि राज्य बनने के इन 24 सालों के बाद भी राज्य के संघर्ष करने के मूल बिंदु आज हमारे सामने यक्ष प्रश्न बनकर खड़े हो गए हैं, और मूल निवासियों का पतन जारी है। उत्तराखंड क्रांति दल की राज्य बनाने की अवधारणा अधूरी रह गई है।
इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती प्रमिला रावत ने कहा कि हम राज्य को बचाने के लिए वचनबद्ध हैं, राज्य की जनता संघर्ष के लिए उत्तराखंड क्रांति दल को याद करती है, इसलिए उत्तराखंड कांति दल की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह राज्य की जनता के पक्ष में मूल सवालों के समाधान के लिए संघर्ष करें। इसी परिपेक्ष में 24 अक्टूबर को मूल निवास भू कानून के लिए देहरादून में राष्ट्रीय पार्टियों के खिलाफ तांडव रैली मुख्यमंत्री आवास घेराव का आयोजन किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.