राज्यपाल ने सुनी जनता की समस्याएं, समाधान का भरसक प्रयास करने का दिया आश्वासन।

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने बुधवार को राजभवन में आयोजित जन मिलन कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों की विभिन्न समस्याएं सुनीं और उनके यथासंभव समाधान का भरोसा दिलाया। पूर्व सैनिकों, उनके परिजनों एवं आमजन की समस्याएं सुनने और समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राजभवन में समय-समय पर इस प्रकार के जन मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

आज के जन मिलन कार्यक्रम में ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून जैसे जिलों से आए 15 लोगों ने अपनी शिकायतें राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत कीं। इनमें पेंशन संबंधित मुद्दे, भूमि विवाद, धोखाधड़ी, रोजगार की मांग, विकास कार्यों से जुड़ी समस्याएं और आर्थिक सहायता जैसी प्रमुख समस्याएं शामिल थीं।

राज्यपाल ने सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और मौके पर मौजूद शिकायत निवारण अधिकारी को निर्देश दिए कि इन शिकायतों को संबंधित जिलाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को तुरंत भेजा जाए तथा शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि शिकायतकर्ताओं को उनकी समस्याओं की प्रगति और समाधान की स्थिति की जानकारी नियमित रूप से दी जाए।

राज्यपाल ने कहा कि अधिकांश समस्याएं सामान्य प्रकृति की होती हैं, लेकिन समय पर समाधान न होने के कारण नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि ऐसी समस्याओं का त्वरित, नियमानुसार और प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी प्रस्तुत मामलों का निश्चित समयावधि में समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.