तीसरे दिन भी नहीं दिखा ‘देवरा’ का कमाल

मुंबई  – साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा पार्ट वन’ शुक्रवार, 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। वहीं, प्रशंसकों के बीच फिल्म को लेकर पहले दिन जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। फिल्म ने दमदार ओपनिंग भी हासिल की थी, लेकिन दूसरे दिन ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।

देवरा पार्ट वन ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी कमाई की थी, जिसकी उम्मीद भी की जा रही थी। इसके बाद उम्मीद थी कि फिल्म को वीकएंड का फायदा मिलेगा और यह फिर अपना दमदार जलवा दिखाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दूसरे दिन ‘देवरा’ का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। वीकएंड होते हुए भी फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले काफी कम कमाई की थी। फिल्म ने दूसरे दिन 53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी।आज भी देवरा की कमाई में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.