राज्य की जनता का भरोसा भाजपा पर: मुख्यमंत्री

देहरादून। निकाय चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आजकल ताबड़तोड़ जनसभा और रोड शो करने में जुटे हुए हैं। कल नैनीताल के भवाली और हल्द्वानी में चुनाव प्रचार के बाद आज मुख्यमंत्री ने टिहरी में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार का मतलब है विकास की गारंटी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य की जनता का भरोसा भाजपा पर है। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन ने जिस तरह से भाजपा पर भरोसा करते हुए केंद्र में भाजपा और उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनाई है अगर निकाय चुनाव में भी वह भाजपा की सरकार बनाती है तो इस ट्रिपल इंजन सरकार का मतलब होगा विकास की गारंटी। उन्होंने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि राज्य में तीन गुना अधिक तेजी से विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

मुख्यमंत्री इन दिनों ताबड़तोड़ चुनावी दौरों में व्यस्त हैं आज टिहरी में भाजपा के समर्थन में जनसभा के बाद वह 2 बजे कोटद्वार पहुंचे और यहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया, इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उनके साथ दिखीं। उन्होंने भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी हरिद्वार के लिए रवाना हो गए जहां वह एक रोड शो भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे। इसके बाद आज ही वह दून में शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तथा उन्हें जीत का मंत्र देंगे।

मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि राज्य में जैसे ही चुनाव आचार संहिता समाप्त होगी वह इसी माह यूसीसी लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य देश का पहला राज्य होगा जहां यूसीसी लागू होगा। उधर भाजपा नेता व संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि भाजपा जिस तरह से निकाय चुनाव में मेहनत कर रही है उससे उन्हें पूरा भरोसा है कि भाजपा सभी 11 निकायों में जीत दर्ज करेगी।

उधर कांग्रेस भी निकाय चुनाव प्रचार में जी—जान से जुटी है पूर्व सीएम हरीश रावत आज हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता का भाजपा से भरोसा उठ चुका है। मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी के अलावा यहां भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के अलावा कुल 6 निर्दलीय सहित 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.