शनिवार को यमुना नदी में डूबे दो युवक, एसडीआरएफ ने बरामद किए शव

देहरादून – देहरादून के विकासनगर में शनिवार को यमुना नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, मृतक लांघा रोड स्थित टाल ब्रोश कंपनी में काम करते थे। कंपनी के आठ-नौ युवक शनिवार की दोपहर करीब कटापत्थर के निकट डुमेट आश्रम के समीप नदी किनारे पिकनिक मनाने आए थे। इनमें से एक का जन्मदिन था। यहां पहले से ही कुछ स्थानीय युवक नहा रहे थे। जिनसे ट्यूब लेकर दो युवक एक-एक कर पानी में उतर गए।गहरे पानी में जाने के बाद उनका संतुलन बिगड़ गया। जिससे दोनों पानी में डूब गए। सूचना पर चौकी प्रभारी डाकपत्थर पंकज तिवारी और एसडीआरएफ के हवलदार सुरेश तोमर रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां करीब आधा घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि मृतकों की पहचान ऋतिक उपाध्याय (21) पुत्र कमलेश उपाध्याय निवासी कलानीछीना जिला पिथौरागढ़ और संदीप राणा (20) पुत्र दीवान सिंह राणा निवासी जयनगर छतरपुर उधमसिंहनगर के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.