विश्वकर्मा फैमिली क्लब द्वारा तृतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

लगभग 90 परिवारों ने हिस्सा लेकर वैवाहिक प्रक्रिया हेतु आपसी परिचय किया

नई दिल्ली (रोज़ाना ब्यूरो)। विश्वकर्मा फैमिली क्लब द्वारा रिंग रोड, मायापुरी स्थित जागीर पैलेस होटल में भव्य तीसरा युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 90 परिवारों ने भाग लिया और वैवाहिक प्रक्रिया के लिए आपसी परिचय किया।

सम्मेलन में सभी प्रतिभागी युवक-युवतियों का मंच पर क्रमवार परिचय कराया गया, और उनके परिजनों सहित उन्हें पुष्पगुच्छ व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। जो प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, उनका परिचय वीडियो प्रसारण के माध्यम से कराया गया।

विश्वकर्मा फैमिली क्लब द्वारा यह पहल विश्वकर्मा समाज के अंतर्गत धीमान, पांचाल, जांगिड़, रामगढ़िया आदि उपवर्गों के लिए एक प्रशंसनीय प्रयास है। सम्मेलन में पहुंचे अनेक परिवारों ने इस पहल की सराहना की और आयोजकों द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।

कार्यक्रम की सफलता में सभी संयोजकों—आर. के. शर्मा धीमान, प्रदीप कुमार धीमान, दिनेश कुमार वत्स, विजय पाल पांचाल, सरदार त्रिलोचन सिंह कुंडल, योगिंदर शर्मा जांगिड़ और पं. अरविंद शर्मा धीमान—का योगदान सराहनीय रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.