Lok Sabha Election – उत्तराखंड की पांच सीटों पर वोटिंग शुरू

देहरादून – लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान हो रहा है, वहीं उत्तराखंड की कुल पांच सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर पूरे उत्तराखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान को देखते हुए 72 घंटे पहले ही भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया था, उत्तराखंड में मतदान से 48 घंटे पहले दारु की दुकानें बंद करा दी गई थी।

उत्तराखंड की जिन पांच सीटों पर चुनाव हो रहा है,वहां से किस पार्टी ने किसे अपना उम्मीदवार बनाया है।आइए जानते है – 

 टिहरी गढ़वाल सीट से बीजेपी ने माला राज्यालक्ष्मी को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला को उम्मीदवार बनाया है, यहां से बसपा ने नीम चन्द्र छुरियाल को टिकट दिया है।

पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से अनिल बलूनी को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं इस सीट से कांग्रेस ने गणेश गोदियाल को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से बीएसपी ने धीर सिंह बिष्ट को अपना उम्मीदवार बनाया है।

अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा ने अजय टमटा को अपना उम्मीदवार बनाया है,वहीं इस सीट से कांग्रेस ने प्रदीप टमटा को उम्मीदवार बनाया है।इस सीट से बसपा ने नारायण राम को टिकट दिया है।

नैनीताल- उधमसिंह नगर सीट से भाजपा ने अजय भट्ट को अपना उम्मीदवार बनाया है, यहां से कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से बसपा ने अख्तर अली माहीगिर को अपना उम्मीदवार बनाया है।

हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस ने विरेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया है। बसपा ने यहां से जमील अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है।

लोकसभा चुनाव के कुल मतदाता
  • कुल मतदाता-83,37,914
  • महिला मतदाता-40,20,038
  • पुरुष मतदाता-43,17,579
  • ट्रांसजेंडर मतदाता-297
  • सर्विस मतदाता-93,187
  • फर्स्ट टाइम वोटर-1,48,090
  • 85 से अधिक आयु के मतदाता-65,160
  • दिव्यांग मतदाता-80,335
  • कुल पोलिंग स्टेशन-11,723
  • टिहरी लोकसभा के कुल मतदाता-15,77,664
  • गढ़वाल लोकसभा के कुल मतदाता-13,69,388
  • अल्मोड़ा लोकसभा के कुल मतदाता-13,39,327
  • नैनीताल लोकसभा के कुल मतदाता-20,15,809
  • हरिद्वार लोकसभा के कुल मतदाता-20,35,726
Leave A Reply

Your email address will not be published.