नई दिल्ली – मानसूनी बारिश के रूप में आसमान से बरसती आफत से अभी राहत भी नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम और मध्य से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के 20 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में अगले चार से पांच दिन अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।आईएमडी ने मध्य महाराष्ट्र में 1 से 3 अगस्त और तटीय कर्नाटक में 31 जुलाई से 1 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। कोंकण और गोवा में 30 जुलाई से 3 अगस्त, मप्र और छत्तीसगढ़ में 1-3 अगस्त, उत्तराखंड में 30 जुलाई से 1 अगस्त, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 31 जुलाई से 1 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Related Posts